*लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर एवं चबूतरे का मरम्मत कार्य शुरू*

*लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर एवं चबूतरे का मरम्मत कार्य शुरू*

इलिया। शहाबगंज विकासखंड के कौड़िहार ग्राम पंचायत स्थित लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर एवं चबूतरे का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। पिछले महीने ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 9 लाख 97 हजार रुपए की लागत से मंदिर और चबूतरे का निर्माण कराया गया था। जिसका लोकार्पण 6 सितंबर को विधायक कैलाश आचार्य एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संयुक्त रूप से किया था।
निर्माण कार्य में कमियां उजागर होने के बाद कार्यदाई संस्था पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। सिटी अपडेट न्यूज ने निर्माण कार्य में व्यापक घोटाले का खबर सोमवार के अंक में जब प्रमुखता से प्रकाशित किया तो आनन-फानन में जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर व ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव ने चबूतरे की फटी दरारें तथा मंदिर में आई दरारों को गिट्टी सीमेंट से भरकर कोरम पूर्ति करने का कार्य शुरू कराया। मगर सवाल यह उठता है मानक के विपरीत कार्य कराए जाने के चलते नए फर्श तथा दीवारों में आई दरारों को गिट्टी सीमेंट भर जाने से उसकी मजबूती किस तरह से हो पाएगी। हालांकि ग्रामीण इस खानापूर्ति के लिए कराए जा रहे कार्य पर असंतोष जताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर गुणवत्ता पूर्वक कार्य नए सिरे से कराए जाने का मांग उठाए हैं। ताकि मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालु सुरक्षित महसूस कर सके।