जन चेतना दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर: बालिकाओं को मिली कानूनी अधिकारों की जानकारी

अजमेर ( राहुल कुमार वर्मा ) मानव अधिकारों और सामाजिक समानता की दिशा में जनजागरण को बल देते हुए जन चेतना दिवस के अवसर पर राजकीय देवनारायण बालिका छात्रावास, घूघरा (अजमेर) में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के सचिव कृष्ण मुरारी जिंदल (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अधिकार मित्र रवि कुमार रेसवाल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ? ?महिलाओं की विधिक जागरूकता का अर्थ है उन्हें उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों और संबंधित कानूनों की जानकारी देना, ताकि वे शोषण से बच सकें, न्याय तक पहुँच प्राप्त करें और लैंगिक समानता को सशक्त बना सकें।?

छात्रावास अधीक्षक पुजा गुर्जर ने कहा कि जन चेतना दिवस का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता फैलाना और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करना है।

शिविर में महिलाओं के अधिकार एवं सुरक्षा, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य तथा विधिक सहायता हेतु उपलब्ध टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में अधीक्षक पुजा गुर्जर ने रवि कुमार रेसवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर छात्रावास के अन्य कर्मचारी एवं सभी बालिकाएँ उपस्थित रहीं।