विश्व शिक्षक दिवस पर प्रो. डॉ. पंकज श्रीवास्तव को "अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस" से सम्मानित

विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर इंटरनेशनल एकेडमी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस (IAHE) द्वारा आयोजित एक समारोह में प्रो. डॉ. पंकज श्रीवास्तव को "अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज में बेहतरीन योगदान, नेतृत्व, करुणा और नवाचार के लिए 5 अक्टूबर 2025 को प्रदान किया गया।IAHE की ओर से दिए गए इस सम्मान में विशेष रूप से प्रो. डॉ पंकज श्रीवास्तव की शिक्षा एवं सामुदायिक सेवा में उल्लेखनीय भूमिका की सराहना की गई। इस अवसर पर संस्था के सदस्य एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और सभी ने अग्रणी शिक्षकों के कार्यों का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया।