Chakia News:चकिया में चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने दीवारों पर बनाए थे देवी देवताओं के चित्र, एक सप्ताह बाद चित्रों पर काला पेन्ट से कराई पुताई

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया। नगर के ठाकुर बाग मंदिर परिसर में पिछले दिनों बीते 24 सितंबर को विशेष चित्रकला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें की चकिया और शहाबगंज विकासखंड के 26 विद्यालयों के 115 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लेते हुए एसडीएम विनय कुमार मिश्रा की उपस्थिति में तमाम तरीके की प्रदर्शनी तैयार करते हुए विभिन्न देवी देवताओं के चित्र को दीवारों पर उकेरा। इसके बाद छात्र-छात्राओं को उसके लिए नंबर भी दिए गए थे।�

वही चित्रकला प्रदर्शनी के एक सप्ताह बाद ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था जिसमें की छात्र छात्राओं द्वारा उकेरा गया भगवान गणेश और हनुमान जी की प्रतिमा के साथ ही साथ एक फूल की प्रतिमा को काले रंग के पेन्ट से पुताई कर दिया गया था जिस चित्र पूरी तरह खराब हो गया। हालांकि इसके बाद अब चित्र पर पेंट पहुंचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कई लोगों का कहना है कि जहां चित्र बनाया गया था उसके सामने ही मुस्लिम समुदाय के एक परिवार का मकान है जिनमें मुख्य गेट के सामने ही वह चित्र आ रहा था और उनके द्वारा ही हिंदू धर्म के देवी देवताओं के चित्रों पर पेन्ट से पुताई कर दी गई। मामले की जानकारी जब उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को हुई तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया और पूछताछ भी किया। इसके बाद उन्होंने जांच पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस संबंध में एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि ठाकुर बाग मंदिर परिसर के दीवार पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता के दौरान बनाए गए देवताओं के चित्र पर पेन्ट से पुताई कर दी गई है। जांच के दौरान यह चिन्हित कर लिया गया है कि किसने चित्र पर पेंट की पुताई कराई है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फिर से वहां चित्रों को उकेरा जाएगा।