दिल्ली: PM मोदी ने विज्ञान भवन में ITI के टॉपर्स को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में कौशल दीक्षांत समारोह में आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय टॉपरों को सम्मानित किया। यह कौशल दीक्षांत समारोह का चौथा संस्करण था, जिसमें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ITI के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की अलग-अलग युवा-केंद्रित पहलों का अनावरण किया। पीएम मोदी उन्नत आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन (पीएम-सेतु) का शुभारंभ करेंगे, जो 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना है। इस योजना में देश भर के 1 हजार सरकारी आईटीआई संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत करने की परिकल्पना की गई है। इसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे। प्रत्येक हब चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे उन्नत बुनियादी ढांचे, आधुनिक ट्रेड, डिजिटल शिक्षण प्रणाली और इनक्यूबेशन सुविधाओं से सुसज्जित क्ल्स्टर तैयार होंगे।

एंकर इंडस्ट्री पार्टनर्स इन क्लस्टर्स का प्रबंधन करेंगे। बाजार की मांग के अनुरूप परिणाम-आधारित कौशल विकास सुनिश्चित करेंगे। हब में नवाचार केंद्र, प्रशिक्षकों की सुविधाएं, उत्पादन इकाइयां और प्लेसमेंट सेवाएं भी होंगी। जबकि स्पोक पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पीएम मोदी 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे। ये प्रयोगशालाएं दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों सहित, आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रानिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप, इस परियोजना में उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने और रोजगार के लिए प्रारंभिक आधार तैयार करन हेतु 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करना भी शामिल है।