अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, 7235 के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव को ‘लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित* 



नई दिल्ली 2 अक्तूबर 2025।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ?लाल बहादुर शास्त्री अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस? प्रदान किया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव को समाज एवं कॉरपोरेट जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान, संस्थानों को सशक्त बनाने तथा समाज की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए किए गए कार्यों के लिए दिया गया।

सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया कि महेश कुमार श्रीवास्तव ने अनेक संस्थाओं को महत्वहीनता से निकालकर उन्हें नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया और समाजहित में एक आदर्श भूमिका निभाई। उनकी सोच और प्रयासों ने नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी मिसाल कायम की है।

इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का सम्मान है, बल्कि समाज की प्रगति और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी का भी प्रतीक है। कार्यक्रम का आयोजन ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा (यूएसए) और इंटरनेशनल रियल मीडिया फाउंडेशन (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय महासचिव व सभी पदाधिकारी एवं सदस्य करने खुशी जाहिर करते हुए श्री महेश कुमार श्रीवास्तव को बधाई एवं शुभकामना दिये