सुरक्षा की दृष्टि से प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामसभा को कराया सीसीटीवी से लैश

ऊंचाहार,रायबरेली।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय धीरे धीरे समीप आ रहा है,तो दावेदारों की संख्या भी सामने आ रही है।कहीं कहीं भावी प्रधान और जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार का श्री गणेश भी कर दिया है।भावी प्रत्याशियों ने नव दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने की पुर जोर कोशिश भी कर रहे है।लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर निगाह नहीं डाली,खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि ने कर दिखाया है।न्याय पंचायत खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने वर्तमान समय में ग्राम सभा के दुख के कारणों को समझा और निदान के लिए सार्थक प्रयास भी किए।गौरतलब हो कि प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम सभा में हर विद्युत खंभों में लाइट पहले ही लगवा चुके है और ग्राम सभा के कुछ गांवों को सीसीटीवी कैमरों से लैश भी कर दिया था।लेकिन वर्तमान ग्रामसभा के दर्द को अपना दर्द समझते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने अपने खर्च पर गुरुवार को निरंजनपुर गांव को भी सीसीटीवी कैमरों से लैश कर ग्रामीणों के दिल को जीत लिया है।प्रधान प्रतिनिधि का मानना है कि हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर होनी चाहिए।ग्रामीण तबके के साथ साथ हर जगह पर लोग रतजगा कर रहे।प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा ने सभी ग्रामीणों से अपील की है सतर्क रहे और सुरक्षित रहे और अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान न दें।जरूरत पर पुलिस प्रशासन को सूचना दें,कानून हाथ में न ले।इस दरम्यान ग्रामीणों में कृष्णा तिवारी,श्रीराम,प्रधान पति शिवकुमार,ननुकुल्ले,दिवाकर वर्मा,सूरज वर्मा,बद्री विशाल पांडेय,त्रिभुवन मिश्रा,रामराज,हरिराम विश्वकर्मा सहित लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि को धन्यवाद ज्ञापित किया।