Chandauli News:चकिया में धूमधाम से मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, हुई कई कार्यक्रमों की श्रृंखला,गांधी पार्क में नेताओं व अधिकारियों ने किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

नेताओं, अधिकारियों और नगरवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को जिले भर समारोहपूर्वक मनाई गई। सरकारी, अ?र्द्धसरकारी भवनों में ध्वजारोहण किया गया। सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई।

इसी क्रम में सुबह साढ़े 9 बजे नगर के गांधी पार्क परिसर में एसडीएम विनय कुमार मिश्रा व विधायक कैलाश खरवार व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि गांधी जी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है और शास्त्री जी कहते थे कि जिसके जीवन में सत्य, निष्ठा व नैतिकता नहीं है वह जीवन जीने लायक नहीं है। वहीं एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि गांधी जी का जीवन समाज के लिए प्रेरणा है और हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए।उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व नगरवासियों से अपील की कि वह गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से शिक्षा लेकर उसे अपने जीवन में अंगीकार करें, यही इन महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि गांधी दर्शन आज भी प्रासंगिक है और शास्त्री जी ईमानदारी, सत्य व निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। इन दोनों महान पुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहिए।इस दौरान अन्य तमाम लोगों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और अपने विचार रखे।

नगर पंचायत के सभासद व मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता आशु, सभासद प्रतिनिधि तहसीन खान, कमलेश यादव, उमेश चौहान, बादल सोनकर, सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर, सभासद प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि रिंकू मोदनवाल, केशरी नंदन, राकेश रोशन, प्रकाश विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।