उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा

साथ ही स्वच्छता एवं लंबित मामलों के निपटान हेतु 02 से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा विशेष अभियान 5.0

उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है तथा 2 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता एवं लंबित मामलों के निपटान हेतु विशेष अभियान 5.0 भी चलाया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों, कारखानों,रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, रेलवे कालोनियों, रेल परिसर इत्यादि में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े की शुरुआत बुधवार को स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़े में अधिक से अधिक सहभागिता के उद्देश्य से स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, सभी विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 02अक्टूबर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर महाप्रबंधक अमिताभ ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। इसी क्रम में 3 एवं 4 अक्टूबर को स्वच्छ स्टेशन दिवस, 5 एवं 6 अक्टूबर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, 7 अक्टूबर को स्वच्छ पटरी दिवस, 8 अक्टूबर को स्वच्छ परिसर दिवस, 9 व 10 अक्टूबर को स्वच्छ आहार दिवस, 11 अक्टूबर को स्वच्छ नीर दिवस, 12 अक्टूबर को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस, 13 अक्टूबर को स्वच्छ स्पर्धा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 14 अक्टूबर को "एकल उपयोग प्लास्टिक को ना" थीम पर जागरूकता कार्यक्रम तथा 15 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

स्वच्छता पखवाड़े के साथ-साथ ही रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय के आदेशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 5.0 चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत ट्रेनो, रेलवे स्टेशनो,रेलवे कार्यालय आदि पर स्वच्छता बढ़ाने के साथ ही जनसाधारण से संबंधित लंबित मामलों के निपटान कर कार्य दक्षता बढ़ाई जा रही है। जन केंद्रित कार्यालय जहां आमजन से सीधा संवाद होता है वहां विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, प्रमुख लक्ष्यों में स्क्रैप निपटान से राजस्व अर्जित करना, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग, ई-फाइलों की समीक्षा और उनका निराकरण, तथा लंबित संदर्भों और जन शिकायतों का समय पर निपटान सुनिश्चित करना शामिल है। स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा, अपशिष्ट से धन बनाने की पहल और प्रभावी ई-फाइल प्रबंधन पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा।

स्वच्छता अभियान के स्थानों, कचरा मुक्त किए स्थान का क्षेत्रफल, स्क्रैप की बिक्री से प्राप्त राजस्व,निपटाए गए जन शिकायत एवं अपील, समीक्षा की गई फ़ाइलों की संख्या, नष्ट किए गए अनावश्यक फाइलों की संख्या, प्रधानमंत्री कार्यालय, सांसदों तथा राज्य सरकार से प्राप्त पत्रों पर की गई कार्यवाही तथा कार्य करने की प्रक्रियाओं और नियमों में किए बदलाव सभी की गणना कर और रिकॉर्ड किया जाएगा।