सदर विधायक अदिति सिंह ने 121 कन्याओं का किया पूजन

रायबरेली।मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सदर क्षेत्र के रतापुर स्थित आर0डी0ए0 सामुदायिक केंद्र में भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सदर विधायक अदिति सिंह ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें माला पहनाई और फल खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बेटियाँ समाज की शक्ति हैं और उनके सम्मान एवं शिक्षा से ही परिवार तथा राष्ट्र का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति जैसे अभियानों के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने का कार्य सतत जारी है। कार्यक्रम के दौरान बेटियों के महत्व एवं उनके सम्मान का संदेश पूरे समाज को दिया गया।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय सिंह,जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा,डिस्ट्रिक्ट मिशन क्वार्डिनेटर सेफली सिंह, सोशल काउंसलर श्रद्धा,आस्था ज्योति,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।