बीजेपी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में रोहनिया सीएचसी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न

ऊंचाहार,रायबरेली।सेवा पखवाड़ा के तहत बीजेपी रोहनिया मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में रोहनिया सीएचसी में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजना चौधरी ने पहुंचकर शिविर का शुभारंभ कराया।गौरतलब हो स्वास्थ्य शिविर में लोगों का स्वास्थ परीक्षण सीएचसी के डाक्टरों द्वारा गया।जिसमें खान पान सहित सेहत सुधार के घरेलू टिप्स बताए गए।सीएचसी डॉक्टर अनवर ने आए हुए शिविर में लोगों को सुझाव दिया कि बारिश के मौसम में और मौसम परिवर्तन के दरम्यान किस हरी और स्वास्थ्य वर्धक सुपाच्य भोजन करना चाहिए।बाहरी खाने वाले पदार्थों को सेवन कर पेट सहित अन्य बीमारियों को हराया जा सकता है।इस दरम्यान मुख्य अतिथि ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना चाहिए,स्वास्थ्य में किसी प्रकार परिवर्तन हो तो चिकित्सकों से जरूर मिले और बीमारियों से निजात मिल सके।वही रोहनिया मंडल अध्यक्ष अशोक ने कहा स्वस्थ्य शरीर आम आदमी की पूंजी है और पूंजी का पूरी तरह से ख्याल रखना चाहिए।देश के यशस्वी प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम को चलाकर कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे है कहा कि शासन मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान चलाकर महिलाओं और बेटियों को उनका सम्मान और अधिकार बता रही है।शासन द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को बताया।इस मौके पर पूर्व रोहनिया मंडल अध्यक्ष हरिकेश बहादुर मौर्य ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।इस दरम्यान मेडिकल टीम के साथ शैलेन्द्र मौर्य,उपेन्द्र सिंह,संजय गुप्ता,एस.पी.ओझा,रामराज,
विजय शुक्ला,श्रवण सहित मंडल के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।