लुधियाना से मुंबई जाना हुआ आसान सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने कहा चलेगी स्पेशल ट्रेन! जानिए....

फिरोज़पुर रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन।

फिरोजपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा।

09097/09098 लुधियाना-बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (18 ट्रिप)

त्यौहार स्पेशल ट्रेन 09098 लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस के लिए 07 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी। यह त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी 09098 लुधियाना से सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करके 30 घंटे के बाद सुबह 10:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। त्यौहार स्पेशल ट्रेन 09097 बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना के लिए दिनांक 05.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को खुलेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी 09097 बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 21:50 बजे प्रस्थान करके 26 घंटे बाद रात्रि 00:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी।यात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी अंबाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, मथुरा, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर और बोरिवली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।