पंजाब दिन हो या रात लुधियाना स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से घूम रहें हैं सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी!जाने वजह,,

फिरोजपुर मंडल के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पिछले दो से तीन दिनों से होली की बढ़ती भीड़ के मध्य नजर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी दिन हो या रात स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं तथा ट्रेन आने पर यात्रियों को ट्रेन में टिकट देखकर बैठा रहे है,और साथ में स्टालों को भी सकत आदेश दिया है कि कोई भी यात्रियों को खाने पीने का सामान एमआरपी से ज्यादा ना बेच एमआरपी से ज्यादा बेचने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और साथ ही पूरे फिरोजपुर मंडल से यात्रियों के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसका लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से भी सूचित कर रहे है।