होटल कान्हा रेजिडेंसी परिसर मे पत्रकार सम्मान समारोह

आरा- होटल कान्हा रेजिडेंसी के भव्य उद्घाटन (दिनांक 1 अक्टूबर 2025) से एक दिन पूर्व, होटल के सभागार में होटल के स्वामी विभु तिवारी द्वारा एक प्रेस वार्ता एवं सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


पत्रकारों से संवाद करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि, हमारा उद्देश्य केवल व्यवसाय करना नहीं है, बल्कि जैसे मेरे पिताजी ने तिवारी मोटर्स के माध्यम से आम जनों की सेवा की, उसी भावना के साथ हम इस प्रतिष्ठान के जरिये जनपदवासियों की सेवा करना चाहते हैं। होटल कान्हा रेजिडेंसी केवल ठहरने की जगह नहीं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं और बेहतर आतिथ्य का केंद्र बनेगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस होटल को औरों से अलग बनाने के लिए हर तकनीकी सुविधा और नवीनतम व्यवस्थाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने होटल की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि होटल में आधुनिक आंतरिक सज्जा, वातानुकूलित कक्ष, उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध और नवीन तकनीकी सेवाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। सेमिनार हॉल, बैंक्वेट हॉल एवं रेस्टोरेंट जैसी बहुउपयोगी व्यवस्थाएँ भी यहाँ उपलब्ध होंगी। स्वच्छता, गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

विभु तिवारी ने विश्वास व्यक्त किया कि होटल कान्हा रेजिडेंसी स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले अतिथियों के लिए भी आतिथ्य का एक नया अनुभव प्रदान करेगा।

कार्यक्रम के समापन पर भव्य ?पत्रकार सम्मान समारोह? आयोजित किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री विभु तिवारी ने कहा कि, ?पत्रकार समाज का दर्पण ही नहीं, बल्कि परिवर्तन के मार्गदर्शक भी होते हैं। उनका सम्मान करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।
प्रेस वार्ता सह सम्मान समारोह का संचालन भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्यतः समीर श्रीवास्तव उर्फ कल्लू, अभिषेक द्विवेदी, भीम लाल, पवन कुमार तिवारी एवं आकाश कुमार तिवारी मुख्य रूप से सक्रिय भूमिका निभाए।