चोरी की योजना बना रही 08 अन्तर्जनपदीय अभियुक्ताएं गिरफ्तार

रायबरेली।शिकायतकर्ता पुष्पेंद्र कुमार सोनी ने 20 सितंबर को थाना स्थानीय पर तहरीर देकर बताया कि उसकी कचहरी रोड पर एसजेएस स्कूल के बगल में डॉयरेक्टर ऑफ स्कूल लिमिटेड के नाम से दुकान है।सितंबर 13 को दो अज्ञात महिलाएं गहने देखने के बहाने से आयी और एक सोने की चैन चोरी कर ले गयी।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया।जांच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत सोमवार 29सितम्बर को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय 08अभियुक्ताओं महिमा,शशिकला उर्फ मीना,सुनीता,सरिता,बिन्दु उर्फ बीना,उर्मिला,गीता,रिकी को थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के सामने कैम्प हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया।जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।पुलिस द्वारा पूंछताछ में महिलाओं ने बताया कि पहले योजना बनाकर दो हिस्सों में बंट जाती है तथा पूजा स्थलों,मेला या भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाकर अपने पास रखे कटर से चैन व अन्य ज्वैलरी तथा ब्लेड से पॉकेट मारकर चोरी कर लेती है, तथा चोरी किए गये सामान व पैसों को अपनी साथ वाली महिला को दे देती है।जिससे शक होने पर पकडी भी जाये तो तलाशी होने पर उनके पास से कुछ नही मिलता।वहीं अभियुक्ता महिमा ने बताया गया कि दिनांक 13सितंबर को अपनी साथी शशिकला व सुनीता के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत एसजेएस स्कूल के पास ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी की थी।हम सभी लोग मिलकर आने वाले त्यौहारों में महिलाओं को घेर घारकर गले की चैन,मंगलसूत्र व पर्स,पॉकेट की चोरी की योजना बना रहे थे कि तभी पुलिस द्वारा हमे पकड़ लिया।पकड़ी गई अभियुक्ताओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।