चारामा ब्लॉक के ग्राम पदमपुर में शर्दीय नवरात्री के पावन पर्व पर माता शीतला के प्रागड़ में माँ दुर्गा का प्रतिमा समस्त ग्रामवासी द्वारा स्थापित

कांकेर जिला के चारामा ब्लॉक के ग्राम पदमपुर में शर्दीय नवरात्री के पावन पर्व पर माता शीतला के प्रागड़ में माँ दुर्गा का प्रतिमा समस्त ग्रामवासी द्वारा स्थापित किया गया जिसमे तीन दिवसीय मानस गान सम्मेलन दिनांक 26 सितंबर से 28 सितम्बर तक रखा गया था जिसमे छत्तीसगढ़ क़े अलावा उड़ीसा क़े ख्याति मानस मंडली अपना ज्ञान रूपी गंगा प्रावित किए दिनांक 28 सितम्बर देर रात्रि 2 बजे तक चला जिसमे समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमति सावित्री मनोजसिंह मंडावी जी, विधायक, विधान सभा छेत्र भानुप्रातापुर, अध्यछता श्रीमान परसादी नरेटी जनपद सदस्य चारामा, विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र यादव जी पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य छ. गढ़., श्री किशोर नेताम जी, विधायक प्रतिनिधि, हरवेंद्र साहू जी अध्यछ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा, महेंद्र नायक जी, प्रदेश सचिव, NSUI, अनमोल मंडावी जी, जनपद सदस्य चारामा, राज कुमार राठी जी रईस मिलर कोरर, कनस राम बघेल जी कोसाधयच कालार सामाज, फुलू राम कोमरा जी, कांग्रेस सेक्टर प्रभारी, पूर्व सरपंच श्री इंद्रा कुमार जी, करभगियाँ, आयोग समिति क़े अध्यछ श्री सदा सिंह कुंजम, उपाध्यछ श्री रामनाथ गावड़े जी, एवं आयोजन समिति क़े सदस्य श्री अनेश केमरो जी ग्राम पटेल, रवि शंकर दरपेटी जी ग्राम गायता पदमपुर मुन्नाराम केमरो जी, टी आर गावर जी, कृष्णा कुमार जी, टेमरिया, थानेश साहू, हरवंश ओट्टी, रामेश्वर कोमरा जी, भोज दुग्गा, पुजारी श्री बिरझु राम कोमरा, खेम लाल सलाम, सग्राम कोमरा, नकुल सलाम एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पदमपुर