Chandauli News:चकिया ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख शंम्भूनाथ सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ आयोजित किया अहम बैठक,कई मुख्य बिंदुओं पर हुई चर्चा 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। ब्लॉक सभागार में रविवार की दोपहर ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चर्चा का विषय केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती रहा। इस फैसले का उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
बैठक की शुरुआत होते ही सदस्यों ने जीएसटी घटाए जाने को ऐतिहासिक फैसला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बाजारों में नई ऊर्जा आएगी, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ भी कम होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख शम्भूनाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जीएसटी घटाने का निर्णय जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। महंगाई की मार झेल रही जनता को इससे बड़ी राहत मिलेगी। व्यापार जगत को गति मिलेगी और गांव से लेकर शहर तक आम आदमी को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।कहा कि सरकार का यह कदम केवल आर्थिक सुधार नहीं बल्कि सामाजिक संतुलन की दिशा में भी एक बड़ा निर्णय है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। यह कदम ?सबका साथ, सबका विकास? की भावना को और मजबूत करेगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे गांव के आम उपभोक्ताओं तक राहत पहुंचेगी। कई सदस्यों ने इसे केंद्र सरकार की जनहितैषी नीति बताया और कहा कि अब ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जीएसटी कम होने से निर्माण सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे विकास कार्यों की गति और तेज होगी।बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्यों में रंगलाल मौर्य, कुंवरजीत पटेल, संदीप मौर्य, मो अरशद, बबलू ,कन्हैया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।