हरदोई में 25 हजार का इनामी भैंस चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में लगी गोली

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही भैंस चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इनामी बदमाश सर्वेश उर्फ भोपू पुत्र छोटक्के निवासी ग्राम भेरका को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
24 सितंबर को ग्राम फतेहनगर निवासी माया देवी पत्नी छोटक्के और 27 सितंबर को ग्राम पीरनखेड़ा निवासी चन्द्रपाल पुत्र गंगाराम ने अलग-अलग तहरीरों में सर्वेश उर्फ भोपू पर भैंस चोरी का आरोप लगाया था। इन मामलों में अतरौली थाने पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने 25 सितंबर को एक चोरी की भैंस बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द भी किया था।
शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश मानपुर नहर पटरी पर चोरी की भैंस बेचने की फिराक में मौजूद है। पुलिस को देखकर आरोपी बाइक से भागने लगा और खुद को घिरा देख पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके से एक चोरी की भैंस, एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। जांच में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल 10 सितंबर को कछौना क्षेत्र से चोरी की गई थी।
इस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक अतरौली सतीश चंद्र भी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।