Chandauli News:दुर्गा पूजा पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, सैदूपुर कस्बे में पैदल गश्त,तेजतर्रार चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में कस्बे और ग्रामीण इलाकों में पुलिस चौकसी


चप्पे-चप्पे पर रहेगी नज़र, शोहदों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चंदौली पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इसी क्रम में सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को सैदूपुर कस्बे में पैदल गश्त निकाला गया। गश्त के दौरान पुलिस ने बाजार, पूजा पंडालों और संवेदनशील स्थानों का बारीकी से निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी ने स्थानीय लोगों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

गश्त के दौरान पुलिस बल ने न केवल कस्बे का भ्रमण किया बल्कि बसाढ़ी, सरैया, बनरसिया, खरौझा और सुल्तानपुर समेत आसपास के गांवों में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते हुए चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा में किसी भी तरह की लापरवाही या उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहार मिलजुल कर मनाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।उन्होंने आगे कहा कि त्योहार खुशियों का प्रतीक है। इसे सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की नज़र है और ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में त्योहार सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाएगा।

कस्बे में पैदल गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, पूजा पंडालों और संवेदनशील गलियों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। साथ ही व्यापारियों और श्रद्धालुओं से भी बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।पुलिस प्रशासन ने त्योहार के दौरान चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने की रणनीति बनाई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि रात में भी गश्ती दल सक्रिय रहेंगे और किसी भी उपद्रव या असामाजिक गतिविधि की जानकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।गश्त में चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल सुनील कुमार बिंद, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार और कांस्टेबल रविंद्र कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस की सक्रियता को देखते हुए कस्बे और आसपास के गांवों के लोगों ने भी राहत की सांस ली और प्रशासन की इस पहल की सराहना की।