भागीरथी गंगाघाट कछला में चला स्वच्छता अभियान।

बदायूं- गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूं के तत्वावधान में
भागीरथी घाट कछला पर आरoटीoएमo सोसायटी फोर सोशल डेवलपमेंट & होप यूनिटी बेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से एवं, श्री कैलाश घाम आध्यात्मिक ट्रस्ट रजिo भागीरथी घाट पश्चिम कछला के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने सभी सज्जनों एवं छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज के अध्यापक श्री अवधेश सक्सेना ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि इस अभियान में हम सभी को एकजुट होकर नि:स्वार्थ भावना से निरंतर गंगा सेवा में अपना रोजाना कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए कार्यक्रम में श्री राधे लाल इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य डॉ शिशुपाल सिंह,श्री दिनेश प्रकाश, श्री अनिल यादव,गंगा एकादमी से प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार,एवं समस्त स्टाफ, नगर पंचायत कछला का पूरा स्टाफ आर टी एम सोसायटी की पूरी टीम,महागंगा आरती संचालक श्री नीरज शर्मा ज्योति कश्यप,इति सक्सेना,पूर्वी सक्सेना,रिदा खान,लऐबा खान,काशिफ अली खान,एलीना खान,अफजल,शाहनवाज खान,अबीर समेत समस्त क्षेत्र वासी मौजूद रहे।