बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने जैसी कोई घटना घटित नही हुई है ।

क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, मीरजापुर की बाइट

आज दिनांक 25.09.2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्रामसभा धनसीरिया थाना राजगढ़, मीरजापुर में किसी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है । जिसकी जाँच करायी गयी तो यह पाया गया कि आज से लगभग 10-12 दिन पूर्व वहां पर बच्चे खेल रहे थे जिससे रेलिंग टेढ़ी हो गयी थी तथा प्रतिमा भी खिसक गयी थी । प्रतिमा को मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा ससम्मान पंचायत भवन में रखा दिया गया था । प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने जैसी कोई घटना घटित नही हुई है ।प्रतिमा को उसी स्थान पर सुव्यवस्थित कराया जा रहा है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।