हिन्दू देवी-देवताओं के सम्बन्ध में अपने यूट्यूब चैनल पर अभद्र टिप्पणी/गाना गाने वाली सरोज सरगम को उसके मण्डली सहित कुल 06 नफर अभियुक्तों को मय वाद्ययत्रों सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सोशल मीडिया में हिन्दू आराध्य देवी माँ दुर्गा के सम्बन्ध में अभद्र / अश्लील टिप्पणी गाने के रूप में करते हुए बिरहा गायिका सरोज सरगम द्वारा अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड कर व्यापक रूप से वायरल किया गया। हिन्दू धर्मावलम्बियों की आस्था को चोट पहुँचाते हुए शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेश फैलाने का कुत्सित प्रयास किया गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर तत्काल थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ करते हुए अभियुक्ता सरोज सरगम के साथ इस अशोभनीय आपराधिक कृत्य में 08 अन्य अभियुक्त संलिप्त पाये गये, जिनका नाम विवेचना से प्रकाश में लाया गया। साथ ही वायरल पोस्ट को दिनांक 21.09.2025 को रिमूव कराया गया। वायरल पोस्ट रिमूव कराते ही अभियुक्ता सरोज सरगम द्वारा 01 आपत्तिजनक वीडियो स्वयं रिकार्ड किया गया, जिसमें माँ दुर्गा जी के सम्बन्ध में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए हिन्दुओं को सामूहिक रूप से अत्यन्त आपत्तिजनक व असंसदीय गालिया देते हुए वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल किया गया। इस वायरल वीडियो से जनमानस में आकोश एवं विद्वेश की भावना समाज में उत्पन्न हुई।वायरल वीडियो के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर मीरजापुर में दिनांक-23.03.2025 को अभियोग पंजीकृत किया गया और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर मीरजापुर द्वारा आरोपी सरोज सरगम के साथ सह अभियुक्त उसके पति राममिलन बिन्द को दिनांक-23/24.09.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण से पूछताछ पर एक बड़े षडयंत्र का पर्दाफाश हुआ है ।अभियुक्ता सरोज सरगम के पति राममिलन बिन्द ने पूछताछ पर बताया कि वह अपनी पत्नी जो बिरहा गायिका है, उसके साथ मिलकर बिरहा मण्डली का संचालन करता है। पूछताछ से यह भी पता चला कि महिला पहले से बिरहा गाना गाती थी एवं पिछले ढाई से तीन साल से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्प संख्यक) के लिए गाना गा रही है। हिन्दुओं की आराध्य माँ दुर्गा के सम्बन्ध में यूट्यूब पर अपलोड किये गये आपत्तिजनक वीडियो के सम्बन्ध में अभियुक्ता के द्वारा बताया गया कि वह यह काम राजवीर सिंह यादव के कहने पर पैसे देने पर की है। राजवीर सिंह यादव ने उसे यह बताया कि उसकी किताब बहुजन नायक महिषासुर का केश वह हाईकोर्ट / सुप्रीम कोर्ट से जीत चुका है