बहराइच में बिजली विभाग का औचक निरीक्षण: राजस्व वसूली और निर्बाध आपूर्ति पर जोर।

जनपद बहराइच के अधीक्षण अभियंता श्री विजय कुमार राजपूत ने सोमवार को उपखंड कार्यालय रंजीतपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली का जायजा लिया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान, श्री राजपूत ने उपखंड अधिकारी को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व कैंप टीम की प्रतिदिन समीक्षा की जाए और सभी राजस्व संबंधी रजिस्टर पूरी तरह से अपडेट होने चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने पर विशेष जोर दिया, ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर, अधीक्षण अभियंता ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बिजली की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली जाए।इसके बाद, अधीक्षण अभियंता वी.के. राजपूत ने विद्युत उपकेंद्र चिरैयाटांड़ के अंतर्गत चल रहे राजस्व कैंप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व टीम को राजस्व वृद्धि से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, अवर अभियंता चिरैयाटांड़, श्री विनोद कुमार गौतम को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विभाग की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ सुनिश्चित करना था।