कांग्रेस सेवादल का शिविर संपन्न: भाजपा के दुष्प्रचार के खिलाफ जनजागरण का संकल्प

राहुल गांधी के खुलासों को घर-घर पहुंचाने का आह्वान

श्रीगंगानगर। भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ फैलाए जा रहे भ्रम, दुष्प्रचार और झूठ का हर स्तर पर विरोध करने तथा 'कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान को गांव-गांव, शहर-शहर, गली-गली तथा घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ जिला सेवादल कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'सृजन संगठन प्रशिक्षण शिविर' आज चितलांगिया धर्मशाला में विधिवत रूप से संपन्न हो गया। शिविर ने न केवल कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा, बल्कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। लगभग 150 सेवादल कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया, जिन्हें संगठनात्मक कौशल, चुनाव प्रबंधन और प्रचार की बारीकियां सिखाई गईं।शिविर के अंतिम दिन प्रातःकाल चितलांगिया धर्मशाला में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख दूलाराम इंदलिया ने ध्वजारोहण किया। शिविर में भाग ले रहे सभी सेवादल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सलामी दी और ध्वजागान प्रस्तुत कर राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया। इसके बाद समापन सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने भाजपा की नीतियों पर तीखा प्रहार किया तथा कांग्रेस के पक्ष में जनता को जागरूक करने का आह्वान किया।

समापन सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि दूलाराम इंदलिया के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ और धोखे के बल पर सत्ता हासिल की है और अब भी वोटों की चोरी जैसे गंभीर आरोपों से घिरी हुई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि राहुल गांधी द्वारा प्रेस वार्ताओं में दिए गए ठोस सबूतों,जिनमें चुनाव आयोग की संदिग्ध भूमिका और मिलीभगत को उजागर किया गया,को हर घर तक पहुंचाया जाए, ताकि जनता को सच्चाई का पता चले।

विशिष्ट अतिथियों में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश कांडा, सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मृदुल कामरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विकास गौड, नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मनिंदर कौर नंदा,महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष नमिता सेठी, सेवादल कांग्रेस के संभाग प्रभारी विमल भाटी, हिमाचल प्रदेश से पधारे पवन चौधरी, दिल्ली से आई सर्वोदय ट्रेनिंग की सुश्री विशाखा, हनुमानगढ़ से प्रेम नायक,सादुलशहर से संजय शर्मा तथा कांग्रेस के जिला सचिव राकेश शर्मा (पदमपुर) ने अपने विचार रखे।

वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा का आईटी सेल प्रतिदिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार चला रहा है, जिसका माकूल जवाब देना आवश्यक है। उन्होंने 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। ज्योतिप्रकाश कांडा ने कहा, "भाजपा की वोटों की चोरी का भांड फोड़ हो गया है, अब जनता ही इसका फैसला करेगी।" वहीं, विकास गौड ने राहुल गांधी के खुलासों को 'ऐतिहासिक' बताते हुए कहा कि ये सबूत देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। श्रीमती मनिंदर कौर नंदा ने महिलाओं और युवाओं को संगठन से जोड़ने पर बल दिया, जबकि विमल भाटी ने संभागीय स्तर पर समन्वय बढ़ाने की बात कही।

बाहर से आए प्रशिक्षकों सुश्री विशाखा, पवन चौधरी, और संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति निष्ठा, अनुशासन, ईमानदारी से कार्य करने, अन्य लोगों को प्रेरित करने तथा चुनाव प्रबंधन की गहन बारीकियां सिखाईं। इन प्रशिक्षणों ने कार्यकर्ताओं को न केवल तकनीकी कौशल प्रदान किया, बल्कि उन्हें पार्टी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

जिला अध्यक्ष मृदुल कामरा ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले लगभग 150 सेवादल कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह का संचार हुआ है। "यह शिविर निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूत करेगा। ये कार्यकर्ता अब अन्य लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के दूत बनेंगे," उन्होंने कहा। समापन सत्र में कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और अनेक उपयोगी सुझाव दिए, जैसे सोशल मीडिया कैंपेन को और प्रभावी बनाना तथा ग्रामीण स्तर पर अधिक शिविर आयोजित करना।

शिविर के सफल संचालन के लिए जिलाध्यक्ष मृदुल कामरा को सभी ने खूब बधाइयां दीं। सेवादल कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी उनकी मेहनत की सराहना की। सभी भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।यह शिविर न केवल कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाने का माध्यम बना, बल्कि भाजपा के खिलाफ जनजागरण की नई लहर भी पैदा की। आने वाले दिनों में श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस की गतिविधियां और तेज होंगी, जिसका लाभ पार्टी को चुनावों में मिलेगा