घर से गायब हुए अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव  

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा खरुवांव निवासी एक हफ्ते से गायब 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के फंदे से लटकता हुआ पाया गया जो बुरी तरह सड़ा हुआ था। घटना की जानकारी बकरी चराने वाले चरवाहों से मिलते ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई फंदे से लटकता हुआ शव बुरी तरह सड़ा हुआ था और देखने से ऐसा लग रहा था कि शव हफ्तों पहले का है। मालूम हो राम जानकी मन्दिर कुटी देवरिया बुजुर्ग के पीछे झाड़ियों में सुबह बकरी चराने वाले चरवाहों ने जब दुर्गन्ध महसूस किया तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाली पर झूल रहा है और यह बात जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सैकड़ो लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा और मौके पर थानाध्यक्ष राजे सुल्तानपुर अक्षय पटेल मय हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। कुछ समय में ग्राम खरुवांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को हफ्ते भर पहले घर से गायब 45वर्षीय सुखदेव निषाद पुत्र सेतू के रूप में किया जिसकी शिनाख्त जब मृतक के बेटे और परिजनों से कराई गई तो उन्होंने शव को सुखदेव निषाद का बताया। मृतक घर पर ही रहकर ठेला चलाकर और मेहनत मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के पुत्र एवं पत्नी ने दिनाँक 14/9/ 25 को थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी जिनका शव आज पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पत्नी प्रमिला पुत्र रामजीत,अमरजीत,अनरजीत, चन्दन, लक्ष्मण और एक बेटी नंदिनी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक ही पत्नी पांच बेटो और एक पुत्री का सहारा था जो हफ्ते भर से गायब थे और परिजन तभी से जगह जगह ढूंढ रहे थे। मृतक की मौत कैसे हुई और मृतक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला इसकी जॉच पड़ताल पुलिस कर रही है और शव को कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का अनावरण जल्द ही किया जाएगा।