छात्राओं की तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को आरबीआई ने दिए कंप्यूटर और प्रिंटर 

खेरागढ़ - भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, खेरागढ़ में छात्राओं की तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा उनके सर्वांगीण विकास हेतु 10 कम्प्यूटर,4 प्रिंटर एवं 2 स्कैनर प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया।

कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी श्री नितिन कुमार एवं श्री अभिषेक मंगल ने छात्राओं को डिजिटल शिक्षा एवं आधुनिक तकनीक के महत्व से अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता से विद्यालय की छात्राओं को न केवल अध्ययन एवं परियोजना कार्य में सहयोग मिलेगा, बल्कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं रोजगार के अवसरों में भी सक्षम बनेंगी।

इस अवसर पर श्री सुधीर कुमार गर्ग ?गुड्डू?, नगर पंचायत अध्यक्ष, खेरागढ़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद शर्मा तथा क्षेत्र के गणमान्य समाजसेवी श्री गिर्राज किशोर, किशोर गुप्ता, नरेंद्र लवानिया, भाजपा ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा एवं धीरज मित्तल सहित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, खेरागढ़ ने आश्वासन दिया कि वे हरसंभव प्रयास करेंगे ताकि विद्यालय में एक सभा/कक्ष (हॉल) का निर्माण हो सके, जिससे कम्प्यूटर कक्ष का संरक्षण एवं अवसंरचना बेहतर की जा सके और कॉलेज की सभी छात्राएँ इसका अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।

विद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक का इस पहल हेतु आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के सहयोग से क्षेत्र की छात्राओं के भविष्य में नई संभावनाएँ खुलेंगी।