देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तीसरे दिवस इज्जतनगर मंडल पर ’स्वच्छोत्सव’ थीम

देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत तीसरे दिवस इज्जतनगर मंडल पर ?स्वच्छोत्सव? थीम के तहत रेलवे बोर्ड और मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशानुसार, स्वच्छता ही सेवा अभियान को 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर,तक चलाया जा रहा है। ?स्वच्छता ही सेवा? के अंतर्गत ई.एन.एच.एम. एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा आज मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर वीणा सिन्हा की अगुवाई में वाकाथाॅन का आयोजन रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या 04 से न्यू माडल रेलवे कालोनी, इज्जतनगर तक वृहद स्तर पर किया गया।इस वाकाथाॅन के आयोजन का उद्धेश्य रेल कर्मचारी, स्काउट एवं गाइड तथा आम जनता को सफाई, स्वच्छता, कचरा पृथकरण में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता करने की दृष्टि से किया गया। प्रतिभागियों ने प्लकार्ड, बैनरों और नारों के द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को प्लास्टिक के कम उपयोग करने के निमित्त जागरूक कर पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं के संदेशों को भी दिया। इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मंडल के काशीपुर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन का उपयोग करना शुरू किया गया। मंडल के अन्य विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर डस्टबिन, रेल ट्रैक एवं स्टेशन परिसर की गहन सफाई का कार्य किया गया।वाकाथाॅन में मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल शाखा अधिकारियों, अधिकारियों सहित कर्मचारियों, स्काउट/गाइड एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।