पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सूरज पाण्डेय ने बांटे फल

आलापुर ( अम्बेडकर नगर ) | विकासखण्ड जहाँगीरगंज में यशस्वी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का 75 वां जन्मदिन देशभर में मनाया जा रहा है । इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सूरज पाण्डेय ने ब्लाॅक जहाँगीरगंज में स्थित आर.डी.कान्वेंट स्कूल भभौरा में 200 नन्हें-मुन्हें बच्चों के बीच फल वितरण कर खुशियां बांटी। इस मौके पर उन्होंने पितृपक्ष समेत अन्य त्योहारों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि सनातन संस्कृति से जुड़े हर त्योहार जीवन में उमंग भरते हैं। इस दौरान विद्यालय संरक्षक देवेंद्र प्रताप शर्मा,कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सूरज पाण्डेय,शैलेश सिंह,अगम पाण्डेय,विकास तिवारी,विवेक गौंड़,निधि उपाध्याय,रोशनी वर्मा,सृष्टि शर्मा,नित्या मिश्रा,सुमन मिश्रा,नेहा,अंशू उपाध्याय,संतोष तिवारी,रमेश गौंड़,रोहित कुमार,महेंद्र सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।