गौशाला देख डीएम ने जताई नाराजगी।

बदायूँ : - जिलाधिकारी अवनीश राय ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आकस्मिक रूप से उझानी स्थित गौशाला तथा नरऊ के तालाब का निरीक्षण किया। गौशाला में व्यवस्थाएं चार चौबन्द न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने उझानी पहुंंचकर मोहल्ला नझियाई स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में साफ सफाई एवं पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गौशाला में पानी जमा होने से गौवंशों को समस्या हो सकती है इसलिए गौशाला की सफाई के साथ ही उनके चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नरऊ तालाब का निरीक्षण किया।