*12 लाभार्थियों को 60 लाख का ऋण तथा 180 टूलकिट वितरित*

बदायूँ :- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर 12 लाभार्थियों को 60 लाख रूपए ऋण के चेक की डमी वितरित किए जाने के साथ ही 06 लाभार्थियों को पांच-पांच लाख रूपए के ऋण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। 180 लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए गए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभाकक्ष में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। भारत सरकार के राज्यमंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बी0एल0 वर्मा तथा उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा जनपद प्रभारी मंत्री गुलाब देवी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने चेक तथा टूलकिट वितरित किए। इस योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम पांच लाख तक की परियोजनाओं के ऋण पर परियोजना लागत का शतप्रतिशत ब्याज उपादान वित्त पोषण की तिथि से अगले चार वर्षों के लिए दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए निश्चित बेवसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती, जिला उपाध्यक्ष शादेन्दु पाठक तथा पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।