रायपुर से राजिम तक मेमू ट्रेन सेवा 18 सितंबर से शुरू होगी, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

रायपुर। रायपुर से राजिम के बीच नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर मेमू ट्रेन सेवा 18 सितंबर से शुरू की जा रही है। इस ट्रेन का संचालन नवा रायपुर (अटल नगर), अभनपुर होते हुए किया जाएगा। रेलवे ने इस सेवा को मंजूरी देते हुए इसकी आधिकारिक समय-सारिणी भी जारी कर दी है।

इस मेमू ट्रेन का वाणिज्यिक ठहराव मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर, मानिकचौरी और अंतिम स्टेशन राजिम में होगा। ट्रेन सेवा के शुभारंभ को लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। रायपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने राजिम स्टेशन पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 18 सितंबर को सुबह 11 बजे इस ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर राजिम से रवाना करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शामिल होंगे। राजिम धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से एक प्रमुख स्थल है। इसे ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़े जाने से इस क्षेत्र की सीधी रेल कनेक्टिविटी रायपुर और अन्य बड़े शहरों से स्थापित हो जाएगी। इससे यात्रा के नए विकल्पों के साथ-साथ स्थानीय व्यापार, कृषि, तीर्थ और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

मेमू ट्रेन की समय-सारिणी:

रायपुर से राजिम (प्रति दिन):

रायपुर से प्रस्थान: सुबह 4:45 बजे

मंदिर हसौद: 5:03- 5:05 बजे

सीबीडीपीएच: 5:15- 5:16 बजे

केंद्री: 5:30- 5:32 बजे

अभनपुर: 5:43 - 5:45 बजे

मानिकचौरी: 5:56 - 5:57 बजे

राजिम आगमन: 6:20 बजे

राजिम से रायपुर (प्रति दिन):

राजिम से प्रस्थान: सुबह 6:45 बजे

मानिकचौरी: 6:59 - 7:00 बजे

अभनपुर: 7:13 - 7:15 बजे

केंद्री: 7:26 - 7:28 बजे

सीबीडी: 7:41 - 7:42 बजे

मंदिर हसौद: 7:53 - 7:55 बजे

रायपुर आगमन: 8:20 बजे

यह सेवा यात्रियों के लिए सुविधाजनक, सुलभ और किफायती यात्रा का विकल्प साबित होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना रायपुर और राजिम के बीच आवा-जाही करते हैं।