उच्च् शिक्षा के क्षेत्र में लिया गया अहम निर्णय-वित्तमंत्री

CITI UPDATE न्यूज़ (जीतेन्द्र मिश्रा )मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए अहम निर्णय की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने बताया कि शासकीय महाविद्यालयों में 700 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी गई है। वित्त विभाग से मिली प्रशासकीय स्वीकृति के बाद 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी तथा 50 ग्रंथपाल के पदों पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस निर्णय से प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को मजबूती मिलेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।