ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया ताला, लंबे समय से मिल रही थीं शिकायत

CITI UPDATE न्यूज़ (जीतेन्द्र मिश्रा )जशपुरनगर। जिले का बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला घोरडेगा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुँचकर स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने स्कूल शिक्षकों के ऊपर आरोप लगाया है कि लंबे समय से स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक बिना सूचना के शाला नही पहुंचते है। जिससे नन्हे बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसलिये ग्रामीणों के साथ सरपंच और पंच स्कूल पहुंचकर स्कूल में ताला लगा दिए है, ताकि शासन प्रशासन तक उनकी बात पहुंच सकें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल का कहना है कि मुझे ग्रामीणों ने फोन पर शिक्षकों का स्कूल नही पहुंचने की जानकारी दी है। जैसे ही मेरे संज्ञान में मामला आया मैंने संकुल समन्वय को भेजकर जांच के निर्देश दिए है जैसे ही जांच रिपोर्ट आयेगी दोनों शिक्षक सविता बाई और दीपक केरकेट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।