सात दिवसीय प्रशिक्षण हेतु रणनीति तैयार की 


केंद्र सरकार के आदेशानुसार गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बरेली जिले के नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों को दिया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें 90-90 वार्डन के चार बैच में प्रशिक्षण होना सुनिश्चित किया गया है
इसकी रणनीति तैयार करने हेतु डिवीजन सिविल लाइंस के डिवीजनल वार्डन श्री दिनेश यादव जी के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता डिवीजनल वार्डन श्री दिनेश यादव जी के द्वारा की गई
नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक श्री राकेश मिश्रा जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया केंद्र सरकार के निर्देशन में सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम बार बरेली जिले में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले के 360 वार्डन को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया गया है इस प्रशिक्षण में प्रत्येक डिवीजन अलखनाथ बारादरी और सिविल लाइन द्वारा 120-120 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे प्रशिक्षण का समय प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें जलपान तथा भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है प्रत्येक दिवस की फोटोग्राफी तथा वीडियो ग्राफी की जाएगी प्रशिक्षण के दौरान सभी वार्डन को अध्ययन करने हेतु सामग्री प्रदान की जाएगी तथा प्रशिक्षण के उपरांत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा प्रशिक्षण हेतु वार्डन की आयू 18 से 50 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है तथा शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट या समकक्ष होना आवश्यक है डिप्टी चीफ वार्डन श्री रंजीत वशिष्ठ जी के द्वारा बताया गया की बरेली जिले में 360 के लक्ष्य के सापेक्ष हम उससे अधिक वार्डन को प्रशिक्षित करने हेतु तत्पर है इस हेतु उन्होंने प्रत्येक आइ सी ओ तथा पोस्टवार्डन को प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक पंजीकरण करने के लिए निर्देशित किया बैठक में सहायक उप नियंत्रक श्री पंकज जी डिप्टी डिवीजनल वार्डन श्री अनिल शर्मा जी श्री कमलजीत जी स्टाफ ऑफिसर श्री आलोक शंकधार जी सहित लगभग 100 वार्डन उपस्थित रहे