मारपीट के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश, मेडिकल कॉलेज हरदोई की ओपीडी सेवाएं ठप, बोले- दोषियों की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रहेगी

हरदोई। मेडिकल कॉलेज हरदोई में शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल कर अपनी सेवाएं बंद कर दीं। शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान विवाद के बाद साथी स्वास्थ्यकर्मी मनीष मिश्र पर तीमारदारों द्वारा हमला किए जाने से नाराज होकर कर्मचारी सुबह से ही धरने पर बैठ गए। आरोप है कि हमलावरों ने मनीष मिश्र के सिर पर ईंट से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने मांग की कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। उनका कहना था कि आए दिन तीमारदारों से विवाद की घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। इससे स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।
विरोध प्रदर्शन के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई को मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं, लेकिन स्टाफ की कमी से वहां भी मरीजों को दिक्कत हुई।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी एकत्र होकर नारेबाजी करते रहे। कॉलेज प्रशासन ने घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस को पत्र लिखा है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल और विरोध जारी रहेगा।