केबिन खुलने के कारण मटर भरी आयशर कैंटर पलटी, चपेट में आकर युवक हुआ घायल।

*केबिन खुलने के कारण मटर भरी आयशर कैंटर पलटी।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


अवागढ़/एटा

आज सुबह लगभग पांच बजे एटा टूंडला मार्ग पर अवागढ़ के पास आगरा की तरफ से आ रही आयशर कैंटर केविन खुलने के कारण पलट गई जिसकी चपेट में आने से एक राहगीर घायल हो गया।

एटा टूंडला मार्ग पर अवागढ़ के बाहर नगला भिखारी निवासी करण सिंह लोधी अपनी एक नर्सरी पौधशाला चलाते हैं। सड़क के किनारे वहीं पर उनका पूरा परिवार भी रहता है। एक आयशर कैंटर जो की जालौन से मटर लोड करके आ रही थी। इसके ड्राइवर मनोज निवासी एटा ने बताया कि गाड़ी में ब्रेक लगाने से अचानक केबिन पलट गई जिससे ड्राइवर को गाड़ी संभालने का मौका नहीं मिला और अनियंत्रित होकर के गाड़ी पौधशाला के पास पलट गई जिसके कारण वहां करण सिंह का परिवार सो रहा था अचानक तेज आवाज के कारण भयग्रस्त होकर परिवार चीख पुकार मचाने लगा सामने जब देखा तो एक आयशर कैंटर पलटी हुई पड़ी थी और एक व्यक्ति जो की सुबह रोड से होकर के दौड़ लगाने के लिए जा रहा था वह उस कैंटर की चपेट में आ गया जिसके कारण उसके कंधे की हड्डी टूटी बताई जा रही है और घायल युवक को उसके परिजन उपचार हेतु अस्पताल लेकर चले गए। बाद में सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।