हरदोई में प्राइवेट बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, बेटे ने चाचा पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप, पुश्तैनी जमीन को लेकर था विवाद

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम कटका में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के ही 55 वर्षीय राकेश कुमार तिवारी पुत्र लालता प्रसाद तिवारी की प्राइवेट बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस घटना को साजिशन हत्या बताया है और मृतक के छोटे भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार घटना के समय राकेश तिवारी घर पर मौजूद थे। तभी उनके छोटे भाई गुड्डू ने उन्हें बाहर बुलाया। दोनों मकान के दक्षिण छोर पर खड़े थे कि इसी दौरान वहां से गुजर रही एक प्राइवेट बस अचानक राकेश तिवारी के ऊपर चढ़ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि गुड्डू ने रंजिशन राकेश को घर से बाहर बुलाकर इस हादसे को अंजाम दिलाया। बताया गया कि गुड्डू को बचपन में उसके फूफा नन्हे ने पाला-पोसा था और दत्तक पुत्र मानकर अपनी 65 बीघा जमीन उसके नाम कर दी थी। गुड्डू फिलहाल बघौली चौराहे पर रहता है, लेकिन पुश्तैनी जमीन में बंटवारा चाहता था। इसी विवाद को लेकर भाइयों में तनाव बढ़ा हुआ था।
मृतक के बेटे शैलेंद्र तिवारी ने अपने सगे चाचा पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। मृतक राकेश तिवारी दो बेटों और तीन बेटियों के पिता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।