हरदोई में बुद्ध प्रतिमा के पास लगी आग, पहुंची क्षति, पुलिस ने कराया सम्मानजनक पुनःस्थापन

हरदोई। शाहाबाद थाना क्षेत्र के सरसी गांव में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब बुद्ध की प्रतिमा के पास रखे कूड़े में अचानक आग लग गई। जिससे प्रतिमा को क्षति पहुंची। जो गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। इसी बीच थाना शाहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में प्रतिमा को सुरक्षित किया गया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिमा को पेंट कराकर ससम्मान पुनःस्थापित किया गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी तरह का विवाद या तनाव नहीं हुआ।
सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन की तत्परता की सराहना की, जिससे स्थिति तुरंत सामान्य हो गई। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रतिमा को क्षति पहुंची, जिसे ससम्मान स्थापित कराया गया है।
यह घटना प्रशासन और पुलिस के लिए एक संवेदनशील चुनौती थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांति और सम्मान के साथ सुलझा लिया गया। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।