Chandauli News:बाढ़ में फंसे लोगों को मिला सहारा,विधायक सुशील सिंह और एसडीएम दिव्या ओझा ने बांटी राहत सामग्री 75 परिवारों तक पहुंची मदद,प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया हौसला

ककरैत और अरंगी गांव के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचा सहयोग, ग्रामीणों ने जताया आभार

हर परिस्थिति में साथ खड़े रहेंगे-एसडीएम का भरोसा, मुस्कुराए बाढ़ प्रभावित परिवार

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए राहत का सहारा लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि आगे आए। बरहनी ब्लॉक के ककरैत और अरंगी गांव में बाढ़ की मार झेल रहे परिवारों से विधायक सुशील सिंह और सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

इस दौरान प्रभावित परिवारों की तकलीफ सुनकर तुरंत राहत सामग्री बांटने की व्यवस्था की गई। कुल 75 बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न, आवश्यक वस्तुएं और दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई। मदद पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और माहौल में राहत की सांस नजर आई।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन हर कदम पर आप लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी परिवार को भूखा या बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा।सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने मौके पर ही कहा कि बाढ़ की मार झेल रहे परिवारों को किसी भी परिस्थिति में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। आप लोग निश्चिंत रहें, मदद लगातार पहुंचती रहेगी।
ग्रामीणों ने राहत सामग्री पाकर खुशी जाहिर की। कई महिलाओं और बुजुर्गों ने कहा कि ऐसे समय में यह सहयोग उनके लिए जीवनदायिनी है। उन्होंने विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों का तहेदिल से आभार जताया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय राजस्वकर्मी और तहसील प्रशासन की टीम भी मौजूद रही, जिन्होंने सामग्री वितरण की व्यवस्था संभाली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में उत्साह का माहौल दिखा।ककरैत और अरंगी गांव में पिछले कई दिनों से बारिश और नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। खेत जलमग्न हो गए थे और कई परिवार घरों में पानी घुसने से परेशान थे। इस बीच प्रशासन की ओर से मिली राहत सामग्री उनके लिए सहारा बनकर आई।ग्रामीणों ने बताया कि शासन-प्रशासन की इस सक्रियता ने उनका मनोबल बढ़ाया है। अब उन्हें भरोसा है कि किसी भी आपदा में उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरा माहौल सेवा और सहयोग की भावना से ओतप्रोत दिखाई दिया।