गौ विज्ञान परीक्षा को ले कर विभाग संयोजक रेवा यादव के उपस्थिति में बैकुंठपुर में बैठक हुई सम्पन्न।

बैकुण्ठपुर। गौ विज्ञान परीक्षा को ले कर विभाग संयोजक रेवा यादव के द्वारा बैकुंठपुर में बैठक आयोजन किया गया जिसमें राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति परीक्षा आयोजित कर रही है, जिसमें स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। रेवा यादव के द्वारा बैठक में धीरेंद्र सिंह जिला नोडल, डिंपल बघेल जिला सह नोडल , हरिकांत अग्निहोत्री वि ख, नोडल बैकुंठपुर, रमेश यादव वि ख नोडल बैकुंठपुर, त्रिभुवन पैकरा वि ख नोडल सोनहत् को बनाया गया है विभाग संयोजक रेवा यादव ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच गाय के प्रति नॉलेज देना है। वर्तमान पीढ़ी को गाय का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व समझाना है। कहीं ना कहीं समाज गौ पालन से दूर हो रहा है, जिसके कारण गाय को लावारिस सड़कों पर छोड़ा जा रहा है इससे रोज सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं। इस अभियान में परीक्षा के साथ-साथ, स्कूलों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, सेमिनार, व्याख्यान होंगे। राज्य व जिला स्तर में गौ विज्ञान परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने परीक्षार्थियों को नगद राशि दी जाएगी राज्य में प्रथम पुरस्कार 51000/- द्वितीय पुरस्कार 31000/- तृतीय पुरस्कार 11000/- वही जिला स्तर के प्रथम पुरस्कार 3100/- द्वितीय पुरस्कार 2100/- तृतीय पुरस्कार 1100/- राशि व सम्मान पत्र दी जाएगी जिससे ले कर आज विभाग संयोजक रेवा यादव की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।