हरदोई में विवादित पोस्ट से आक्रोश, सैकड़ों लोगों ने थाने पहुंचकर की शिकायत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हरदोई। पिहानी कस्बे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर विवादित टिप्पणी किए जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि मोहल्ला मिश्राना निवासी शुभम मिश्रा ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। पोस्ट वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचकर विरोध जताने लगे।
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीओ हरियावां अजीत चौहान को सौंपी है। वहीं, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अनुचित टिप्पणियों और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के खतरों को उजागर किया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
फिलहाल आरोपी युवक हिरासत में है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।