Chandauli News:चकिया विकास खण्ड क्षेत्र में विकास की नई मिसाल,विजयपुरवां में यात्री शेड का लोकार्पण

विधायक, ब्लाक प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन ग्रामीणों को धूप-बारिश से मिलेगी राहत, राहगीरों को मिलेगा ठहराव स्थल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।विकास खण्ड के विजयपुरवां गांव में पन्द्रहवां वित्त आयोग योजनान्तर्गत बने यात्री शेड का लोकार्पण शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया। गांव निवासी महाबली के घर के सामने मेन रोड पर बने इस यात्री शेड का उद्घाटन चकिया विधायक कैलाश खरवार, ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यात्री शेड से अब बरसात और धूप में राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं और पहले छांव अथवा रुकने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। यात्री शेड बनने से लोगों को सुविधाजनक ठहराव स्थल उपलब्ध हो गया है।इस यात्री शेड का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से कराया गया है।
ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की सहूलियत हमारी पहली प्राथमिकता है। यात्री शेड से लोगों को अब धूप, बारिश और ठंड में परेशानी नहीं होगी। यह केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि जनता की जरूरतों को पूरा करने का माध्यम है।?
विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और पंचायत स्तर पर योजनाओं का धरातल पर उतारना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि गांवों में आधारभूत सुविधाएं बढ़ने से ग्रामीणों का जीवन और सुगम होगा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि विकास की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। जनप्रतिनिधियों का लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।लोकार्पण के मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर कुंवरजीत सिंह पटेल, सदीप कुमार मौर्य, शिवम पटवा, उपेन्द्र सिंह और सलाम खान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और कहा कि इस तरह की पहल से क्षेत्र में सुविधाओं का दायरा और बढ़ेगा।