हरदोई में डायल-112 पर तैनात आरक्षी ने नशे में की अभद्रता, सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने किया निलंबित, 7 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

हरदोई। जिले के संडीला थाना क्षेत्र में डायल-112 (पीआरवी 6467) पर नियुक्त एक आरक्षी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि आरक्षी राधेश्याम ने शराब के नशे में सूचनाकर्ता के साथ अभद्रता की। मामले की जांच रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी संडीला द्वारा पुलिस अधीक्षक को भेजी गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने आरक्षी राधेश्याम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी लाइन को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि 07 दिवस के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को अनुशासनहीनता और विभागीय आचरण के विरुद्ध मानते हुए कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जनपद के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी दिखाएं। कोई भी पुलिसकर्मी यदि अपने दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, लापरवाही या अनुशासनहीनता बरतता है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और जनता का विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। आम नागरिकों को भी आश्वस्त किया गया है कि उनकी सुरक्षा और सम्मान से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।