गणेश विसर्जन के दौरान युवक तालाब में डूबा,तलाश जारी

फिरोजाबाद,सिटी अपडेट, 5 सितम्बर 2025। थाना दक्षिण क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के समीप ग्राम सभा लालऊ क्षेत्र में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोहल्ला हमापुर निवासी लगभग 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार विसर्जन के लिए अपने साथियों के साथ तालाब पर गया था, लेकिन किसी कारणवश तालाब में गिर गया।

सूचना मिलते ही थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई। घटना को दो घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई है। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस और गोताखोर लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी फिरोजाबाद में हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए तालाबों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की आवश्यकता है।