हरदोई में धूमधाम से निकला बारावफात का जुलूस, जश्न में झूमे आशिके रसूल, जगह-जगह किया जा रहा सबील का वितरण

हरदोई। जिले में शुक्रवार को बारावफात का जुलूस बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ निकाला जा रहा है। बावन, शाहाबाद, पाली, गोपामऊ, सांडी, मल्लावां, संडीला और बिलग्राम समेत पूरे जनपद में आशिके रसूल झूमकर नबी-ए-पाक हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश का 1500वां जश्न मना रहे हैं।
बारावफात का जश्न हर साल 12 रबीउल अव्वल को मनाया जाता है, जिसमें अकीदतमंद अपने-अपने तरीके से नबी की पैदाइश का जश्न अदा करते हैं। बावन कस्बे में निकाले जा रहे जुलूस में जगह-जगह सबील और लंगर का इंतज़ाम किया गया है। खीर, शरबत, फल और अन्य पकवान हर आने-जाने वाले को वितरित किए जा रहे हैं।
जुलूस बावन इमामबाड़ा से शुरू होकर छोटा चौराहा, बाजाथोक, गोरियाना, बखरी, सर्रानीम, पीपल के पास, सिकलीगड़ाना होते हुए मुख्य बाजार से खेड़ा तक पहुंचा और मखदूम शाह बाबा की मजार के बाद शाम 6 बजे इमामबाड़े में समापन होगा। इसके बाद अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के जरिए देर रात तक बारावफात का जश्न जारी रहेगा।
जिलेभर में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों पर मीठे पकवान बनाकर गरीबों को खिलाने और आपस में तबर्रुक बांटने की परंपरा निभा रहे हैं।
बावन कस्बे में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने लोनार कोतवाल अजय गौतम के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान बावन चौकी प्रभारी अवधेश सिंह समेत भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। पुलिस प्रशासन ने शांति और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।