हरदोई में 60 लाख की ठगी मामले में विक्की मिश्रा गिरफ्तार, महिला के सीएम आवास पर आत्मदाह के प्रयास के बाद हरकत में आई पुलिस, 19 किलो सोना चोरी से भी जुड़ा नाम

हरदोई। लखनऊ में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसमें रोली देवी नाम की महिला ने सीएम आवास पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने समय रहते महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि वह हरदोई के पिहानी कस्बे की निवासी है और उसे हरदोई के रहने वाले विवेक मिश्रा उर्फ विक्की सीडी ने लखनऊ में मकान दिलाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपी ने न तो रकम लौटाई और न ही मकान दिया। पीड़िता ने बताया कि पहले विक्की ने रकम लौटाने की बात कही, लेकिन बाद में धमकाने लगा। इस मामले ने हरदोई पुलिस की किरकिरी भी कर दी और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया।

एक अन्य मामले में विक्की मिश्रा का नाम 19 किलो सोना चोरी से भी जुड़ा है। पीड़ित संतोष गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें बताया कि अतुल ज्वैलर्स की दुकान से हुई सोना चोरी में उसका भांजा अरविंद गुप्ता शामिल था। अरविंद ने बाद में अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। चोरी के पैसे को साथियों के साथ दांव लगाकर विवेक मिश्रा उर्फ विक्की सीडी, उसकी पत्नी खुशबू मिश्रा, साला सागर त्रिपाठी, भाई कुलदीप मिश्रा, रंजीत शुक्ला और आयुष कुमार सिंह के पास जुआं और सट्टे में गंवा दिया।
संतोष गुप्ता ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी गौरव दिवाकर, रमापति दिवाकर, और प्रदीप व विनीत भी करोड़ों की हेराफेरी में शामिल हैं। उन्होंने इनके खातों की जांच और गोपनीय जांच कराने की मांग की।
इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को विक्की सीडी को गिरफ्तार किया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजा। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश और दोनों मामलों की जांच में जुटी है। यह घटनाक्रम हरदोई जिले में ठगी और अपराध को लेकर एक बार फिर लोगों के बीच चिंता पैदा कर रहा है और प्रशासन के समक्ष गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।