Chandauli News: चकिया में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सजा सम्मान समारोह,गुरु गौरव में 16 शिक्षक और ग्राम प्रधान हुए सम्मानित


संगोष्ठी व शिक्षा सम्मान में जुटे अपने विद्वतजन,ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता को मिला ?कर्मवीर यशस्वी सम्मान-2025?

मुख्य वक्ताओं ने शिक्षा में नई तकनीक अपनाने पर दिया जोर,पुस्तकें और शिक्षक दोनों ही समाज की आत्मा हैं- उमाशंकर सिंह

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। ?शैक्षणिक उन्नयन में शिक्षकों की भूमिका? विषय पर हुई इस संगोष्ठी में 16 शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान-2025 और ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता को कर्मवीर यशस्वी सम्मान-2025 से नवाजा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, काशी विद्यापीठ वाराणसी के पत्रकारिता संस्थान निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव और वाणी प्रकाशन नई दिल्ली के चीफ एडिटर एल उमाशंकर सिंह ने मां सरस्वती व भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।विधायक ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाते बल्कि समाज और राष्ट्र का भविष्य गढ़ते हैं। शिक्षा के बिना कोई भी देश मजबूत नहीं हो सकता। चकिया क्षेत्र की शैक्षिक प्रगति हम सबकी प्राथमिकता है और सरकार शिक्षकों के मान-सम्मान व संसाधनों की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।मुख्य वक्ता पत्रकारिता संस्थान, काशी विद्यापीठ वाराणसी के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल नौकरी पाना नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है। आज का समय चुनौतियों से भरा है, ऐसे में शिक्षकों को नई तकनीक, डिजिटल माध्यम और शोधपरक दृष्टिकोण को अपनाना होगा। जब शिक्षक ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाते हैं तो शिक्षा का असली उद्देश्य पूरा होता है।?
विशिष्ट वक्ता एल उमाशंकर सिंह ने कहा कि ?पुस्तकें और शिक्षक दोनों ही समाज की आत्मा हैं। बदलते जमाने में बच्चे तेजी से मोबाइल और इंटरनेट की ओर आकर्षित हो रहे हैं, ऐसे में शिक्षकों को पुस्तकों और मूल्यों से जोड़ने की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। अगर शिक्षक समाज के मार्गदर्शक बनें तो शिक्षा का स्तर स्वतः ऊँचा होगा।?
वही ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव ने सभी को संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव (P.E.S.), डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, अविचल प्रताप सिंह, रामविलास राम, मीना राय, संतोष कुमार, अर्चना यादव, निशा सिंह, इंदु श्रीवास्तव, मुहम्मद अय्यूब, किरण कुमारी, ज्योति प्रकाश पांडेय, सुजीत गुप्ता, नाजमा बेगम, अवनीश श्रीवास्तव और सत्य प्रकाश मौर्य को सम्मानित किया गया। वहीं चकिया ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव की ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता को गांव में चौमुखी विकास और विद्यालय के कायाकल्प के लिए ?कर्मवीर यस्वीश सम्मान-2025 दिया गया।

इस दौरान सभासद रवि गुप्ता, डॉ. अमित सिंह, शिवरतन गुप्ता, मुश्ताक अहमद, सत्यप्रकाश गुप्ता, नरेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, गंगाधर गोपाल, इमरान अली, शिक्षिका पूनम मौर्या, रीता पांडेय, कनक लता मौर्य, राजेश पटेल, चंद्रभान मौर्य, कृष्ण कुमार मौर्य, रासीद खान अम्बुज मोदनवाल, राजीव पटेल, ओमप्रकाश मौर्य, कुलदीप सिंह, प्रबंधक प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अमरदीप, कार्तिकेय पाण्डेय,लव सोनकर, अरुण, विजयानंद द्विवेदी,दिगेश यादव,सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।