* पहाड़ों पर भारी बरसात से गंगा जल स्तर खतरे के पार *

उत्तराखंड / हरिद्वार / दूधिया बंध , दिनांक 2/9/2025 को सुबह 6 बजे ' गंगा ' का जल स्तर ( 293.20 ) अचानक 20 से. मीटर बढ़ गया , पहाड़ों पर रुक रुक हो रही भारी बरसात के कारण जलस्तर चेतावनी स्तर के ऊपर हो गया , तत्काल प्रभाव से सतर्कता बरतने की जरूरत है ।