* ' गंगा ' मैया शांत जलस्तर हुआ चेतावनी स्तर पर *

उत्तराखंड/ हरिद्वार / सप्त सरोवर रोड/ दूधियाबंध ठोकर नंबर एक/भीम गौड़ा बैराज पर , जलस्तर हुआ 292.40 मीटर , जोकि उफान बरकरार है , सतर्कता अभी ज्यों की त्यों बनी हुई है , शांत स्वरूप की बाट में जन जीवन । सामान्य होने की आस में अस्त व्यस्त जीवन ।