बाबा गणिनाथ पूजा जयंती समारोह आयोजित

(आरा) भोजपुर जिला अंतर्गत सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया में मधेशिया वैश्य परिवार द्वारा श्री श्री 1008 संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ पूजा जयंती समारोह का आयोजन हुआ । उक्त अवसर पर पूजा- अर्चना,भजन कीर्तन के पश्चात स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर आरा की मेयर इंदु देवी,समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र,शशांक शेखर सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का मधेशिया परिवार द्वारा फूलों की माला,अंग वस्त्र, मोमेंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुखिया रामप्रसाद,वार्ड सदस्य जयराम सिंह, संतोषपुर प्रसाद आदि ने किया तथा मंच संचालन विद्यालय के प्रीतम पांडे एवं समाजसेवी चंद्रभूषण मिश्र ने किया । प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी सरैयाँ के प्रधानाध्यापिका विभा पांडेय, व्यवस्थापक प्रशांत पांडेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य- संगीत ,एकांकी एवं झांकी प्रस्तुत किया। आरा की मेयर इंदु देवी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रोग्रेसिव विद्यालय के प्रधानाध्यापिका का विभा पांडे साहित अन्य समाजसेवियों को सम्मानित किया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ ही अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया। क्षेत्रीय लोक गायक हरिओम यादव ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया । वहीं सैंकाड़ों श्रद्धालुओं ने समारोह का भरपूर आनंद उठाया । आयोजकों द्वारा उक्त अवसर पर भंडारा का भी आयोजन हुआ । धन्यवादज्ञापन मनोज कुमार व सोनू जी ने किया ।